चिड़ावा, 20 मार्च 2025: गिन्नी देवी सत्यनारायण सेखसरिया गर्ल्स पीजी कॉलेज चिड़ावा की राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई प्रथम व द्वितीय) के 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ओजटू ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित सत्ता दादा मन्दिर में किया जा रहा है। शिविर के चौथे दिन आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आरपीएस व महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव सुंदरलाल शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुनीता शर्मा ने की।

पूर्व आरपीएस सुंदरलाल शर्मा ने शिविर में प्रतिभागी छात्रा स्वयं सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें भोजन के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक किसान अपना खून-पसीना एक कर धरती का सीना चीरते हुए फसलों को उगाता है और उतनी ही मेहनत से घर पर माताएं-बहनें परिवार के लिए स्वादिष्ट भोजन बनाती हैं। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अनाज का अनादर न करें, उन्होंने कहा “उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में”।
शिविर के प्रारम्भ होने पर स्वयं सेविकाएं सत्ता दादा मन्दिर प्रांगण में एकत्र हुई तथा लक्ष्य गीत के बाद छात्राओं ने मन्दिर परिसर में सफाई अभियान संचालित किया। इसके बाद प्राचार्य डॉ सुनीता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं की रैली को मन्दिर से रवाना किया। रैली स्वयं सेविकाओं द्वारा गोद लिये गए गांव ओजटू व आका वाली ढाणी होते हुए वापस सत्ता दादा मन्दिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली में छात्राओं ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान तथा “स्वच्छ भारत मिशन” से सम्बन्धित नारे लगाए।

शिविर में इकाई प्रथम की प्रभारी संजू सैनी और सुमन लता शर्मा की देख-रेख में सभी गतिविधियां सम्पन्न करवाई गई। इस अवसर पर व्याख्याता सीमा सहल, लक्ष्मी शर्मा, रेखा कँवर, मंजू रानी, पूनम भारद्वाज, अंजू शर्मा मानसी शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।