चिड़ावा, 18 मार्च 2025: गिन्नी देवी सत्यनारायण सेखसरिया गर्ल्स पीजी कॉलेज चिड़ावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय का 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम ओजटू स्थित सत्ता दादा मन्दिर में चल रहा है। प्रतिभागी स्वयं सेविका छात्राओं ने आज गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया और विकसित भारत योजना को लेकर ग्रामीणों की राय जानी।

शिविर के दूसरे दिन पूर्व आरपीएस तथा महाविद्यालय सेक्रेटरी सुंदरलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में छात्राओं के बीच पहुंचे। उन्होंने विघटित होते सामाजिक मूल्यों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रतिभागी छात्राओं से महापुरुषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ सुनीता शर्मा ने की।
इससे पहले छात्राओं ने शिविर के प्रारम्भ होने पर लक्ष्य गीत गाया तथा पीटीआई आशा शर्मा के दिशा निर्देश में सभी ने पीटी की। शिविर की प्रभारी अधिकारी संजू सैनी, सुमन लता शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी इस दौरान उपस्थित रहे।