झुंझुनूं, 25 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में झुंझुनूं में राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। बसंत विहार क्षेत्र में आयोजित इस विरोध रैली में महिलाओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

रैली का नेतृत्व जिला संयोजक संतोष लालपुरिया ने किया, जिनके साथ महिला मोर्चा की प्रभारी संतोष तेतरवाल और उपाध्यक्ष चंद्रकला चौधरी भी मौजूद रहीं। इन पदाधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों का बढ़ना न केवल वहां के नागरिकों के लिए बल्कि पूरे देश की शांति व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत शीघ्र सजा दिलाई जाए।
प्रभारी संतोष तेतरवाल ने कहा, “जो लोग निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, वे किसी भी प्रकार की दया के पात्र नहीं हैं। ऐसे लोगों को त्वरित और कठोर सजा मिलनी चाहिए ताकि समाज में एक सख्त संदेश जाए।”
रैली में महिला मोर्चा की अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहीं, जिनमें महासचिव रितू गढ़वाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष शरबती कस्वां, सचिव चंद्रकला भाम्बू, सचिव विमला नूनिया, सलाहकार सुमन रायल कटेवा, सुलेखा देवी, प्रेरणा, कृष्णा, सपना महला, मोनिका, मुकेश देवी और ज्योति प्रमुख रूप से शामिल थीं। सभी ने हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “दोषियों को फांसी दो”, “शांति चाहिए, आतंक नहीं” जैसे नारे लगाए और आमजन को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाने का आह्वान किया।
महिला मोर्चा ने स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की भी योजना बनाई है, जिसमें मांग की जाएगी कि केंद्र सरकार आतंकवाद के विरुद्ध त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करे और दोषियों को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए।