सूरजगढ़: ब्लॉक में युवा नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने बड़ा कदम उठाते हुए युवा तेजा सेना की नई ब्लॉक इकाई का गठन किया। तहसील रोड पर आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने पुनित डेला को सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया, जबकि दीपेश झाझडिया, संदीप चौधरी और अनुज चौधरी सहित कई नए युवा पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
तहसील रोड पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने संगठन विस्तार की घोषणा करते हुए पुनित डेला को युवा तेजा सेना सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया। यह नियुक्ति ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार खेदड़ की अभिशंसा पर की गई, जिन्होंने पुनित डेला की सक्रियता और संगठनात्मक क्षमता का उल्लेख किया।
नई टीम में दीपेश झाझडिया को ब्लॉक प्रभारी बनाया गया। वहीं संदीप चौधरी को ब्लॉक संगठन महामंत्री और अनुज चौधरी को ब्लॉक उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इनके साथ ही अंकित भड़िया को एक अन्य ब्लॉक उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि परमजीत कड़वासरा को ब्लॉक महासचिव और राहुल चौधरी को ब्लॉक सचिव बनाया गया।
कार्यक्रम में दिपक बसेरा और यतिन कुमार को संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। इसी अवसर पर प्रितम चौधरी को ब्लॉक संरक्षक, अंकित काजला को सलाहकार और निरज कोठारी को ब्लॉक प्रवक्ता के रूप में जिम्मेदारी दी गई। सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती और अनुशासन पर जोर दिया।
कार्यक्रम में संगठन ने बड़ी घोषणा करते हुए अनिल खेदड़ को प्रमोट कर युवा तेजा सेना का जिला महासचिव नियुक्त किया। सूरजगढ़ की ब्लॉक इकाई से आगे बढ़ते हुए उन्हें जिलास्तरीय टीम में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई, जिसे कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया।




