रामपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के रामपुर ज़िले में 11 वर्षीय मूक-बधिर दलित बच्ची के साथ हुई बर्बरता ने देशभर में सनसनी फैला दी है। इस वीभत्स घटना पर कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए दलितों और महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता को जिम्मेदार ठहराया है।
बच्ची मंगलवार को लापता हो गई थी और बुधवार सुबह एक खेत में गंभीर अवस्था में मिली। उसके गुप्तांगों से रक्तस्राव हो रहा था और शरीर पर गहरे जख्म और काटने के निशान थे। फिलहाल बच्ची का इलाज अस्पताल में जारी है और चिकित्सकों ने उसकी हालत नाज़ुक बताई है।

राहुल गांधी का सरकार पर तीखा प्रहार
राहुल गांधी ने इस अमानवीय घटना को लेकर X (पूर्व में ट्विटर) पर हिंदी में पोस्ट करते हुए कहा,
“उत्तर प्रदेश के रामपुर में 11 साल की दलित बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और क्रूरता बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली है। यूपी में लगातार हो रहे ऐसे अपराध यह साफ साबित करते हैं कि भाजपा सरकार में दलित और खासकर बेटियां पूरी तरह असुरक्षित हैं।”
उन्होंने भाजपा की दलित विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता को ही अपराधों के बढ़ते ग्राफ का मूल कारण बताया और लिखा:
“यह भाजपा की दलित विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता का परिणाम है कि अपराधी कानून-व्यवस्था से बेखौफ हैं और पीड़ित बेबस हैं! आखिर कब तक उत्तर प्रदेश की बेटियां ऐसी हैवानियत का शिकार होती रहेंगी?”
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपी को कठोरतम सजा दी जाए और पीड़िता तथा उसके परिवार को शीघ्र न्याय मिले।
24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज बना सबूत
घटना के सामने आने के बाद रामपुर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दान सिंह नामक युवक को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में उसे बच्ची को अपने साथ ले जाते हुए देखा गया था। रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने निर्देश पर तीन विशेष टीमें गठित की गईं और व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
बुधवार रात एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में दान सिंह घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह ग्राम खरसोल का निवासी है।

पुलिस का बयान
रामपुर एसपी ने मीडिया को बताया,
“लड़की जब घर से निकली तो आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अगवा किया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के पास इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं, जिससे मामला मजबूत होगा।”
पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, और अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।