नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, केरल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी पर देश के हितों के विरुद्ध कार्य करने और संविधान का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से चंद्रशेखर ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी संविधान की गलत व्याख्या कर रहे हैं और यह सीधे तौर पर भारत के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ है।
“झूठ और सांप्रदायिक नफरत फैलाई गई संसद में” – वक्फ विधेयक बहस पर टिप्पणी
राजीव चंद्रशेखर ने अपने बयान में कहा कि संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के सांसदों ने जिस तरह के “झूठ और सांप्रदायिक नफरत” भरे बयान दिए, यदि सांसदों को कानूनी छूट न मिली होती, तो वे कानूनी कार्रवाई के पात्र होते। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने इस विधेयक को लेकर देश में भ्रम फैलाने का कार्य किया है।

संविधान का गलत प्रचार – “पहले अध्ययन करें, फिर बोले”
भाजपा नेता ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि “अपने झूठ को छिपाने के लिए संविधान का दुरुपयोग न करें। यदि आप संविधान का उल्लेख करते हैं, तो पहले उसका गंभीरता से अध्ययन करें।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा संविधान को गलत ढंग से प्रस्तुत कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
वक्फ विधेयक पर बीजेपी का पक्ष – “तुष्टिकरण की राजनीति का अंत”
चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि वक्फ कानून और उसके पूर्व संशोधन कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 मुस्लिम समुदाय की संपत्ति के अधिकारों को सुनिश्चित करने और वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी उपयोग का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने इसे “गरीबों और अल्पसंख्यकों के लिए न्याय का कानून” बताया।
विधेयक को मिली संसद की मंजूरी
यह विधेयक अब राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद कानून बन चुका है। राज्यसभा में यह विधेयक 128 मतों से पारित हुआ जबकि 95 सांसदों ने इसका विरोध किया। इससे पहले लोकसभा में यह विधेयक 288 सांसदों के समर्थन और 232 के विरोध के साथ पारित किया गया था।

राहुल गांधी का पलटवार – “संविधान पर हमला, अल्पसंख्यकों को निशाना”
दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वक्फ संशोधन विधेयक को संविधान पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक न केवल मुस्लिम समुदाय पर सीधा प्रहार है, बल्कि आने वाले समय में यह अन्य धार्मिक समुदायों को निशाना बनाने की शुरुआत है। राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अब कैथोलिक चर्च की जमीनों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।