जयपुर, राजस्थान: राजस्थान की राजधानी स्थित सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में गुरुवार सुबह एक गंभीर हादसे ने पूरे अस्पताल प्रशासन को हिलाकर रख दिया। अस्पताल के सर्जिकल यूनिट-3 के H वार्ड में सुबह करीब 10:30 बजे छत का प्लास्टर और ईंट का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे वहां भर्ती दो मरीज गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा उस समय हुआ, जब मरीज अपने बेड पर लेटे हुए थे। अचानक हुए इस हादसे से वार्ड में अफरा-तफरी मच गई और अस्पताल स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा। घटना के चलते दो पलंग और एक टेबल भी टूट गई।

घायलों की स्थिति गंभीर, तुरंत मिला उपचार
घटना में घायल हुए दोनों मरीजों को तत्काल ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया। एक मरीज के होंठ, सिर और आंख के पास गंभीर चोटें आईं हैं और काफी मात्रा में खून बहा।
सर्जरी विभाग की प्रमुख डॉ. ओम प्रभा ने जानकारी दी,
“घटना के तुरंत बाद घायल मरीजों को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया, जहां उन्हें टांके लगाकर उपचार दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।”
स्टाफ भी स्तब्ध, नहीं थी कोई चेतावनी या संकेत
घटना को लेकर अस्पताल स्टाफ ने भी हैरानी जताई। उनके अनुसार, जिस स्थान पर प्लास्टर गिरा वहां न तो कोई लीकेज थी, न ही सीलन का कोई संकेत। सब कुछ सामान्य दिख रहा था।
बताया गया कि डक्टिंग के पास की छत से अचानक एक बड़ा हिस्सा गिरा, जो सीधे एक मरीज के ऊपर आ गिरा। इससे दो मरीज घायल हुए, वहीं दो पलंग और एक टेबल भी क्षतिग्रस्त हो गए।
अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने कहा,
“हादसे में दो मरीज घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और तकनीकी टीम से रिपोर्ट ली जाएगी।”

भवन की जर्जर स्थिति पर उठे सवाल
यह हादसा राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की भवन संरचना और मेंटेनेंस पर गंभीर सवाल खड़े करता है। रोज़ाना हजारों मरीजों के इलाज का केंद्र बने इस अस्पताल की छत का इस तरह गिर जाना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है।