राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा आज कस्बे के श्री जमनादास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिड़ावा में फ्री यूनीफॉर्म वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए, जबकि पत्रकार शम्भू पंवार, उमेश चौधरी, पूर्व पार्षद विद्याधर सैनी, पार्षद निरंजन लाल सैनी, नारी सरपंच आशीष झाझड़िया, प्यारेलाल थाकन व डालमिया सेवा संस्थान प्रबंधक किशोरी लाल विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रदीप मोदी ने की।
मुख्य अतिथि राजेश दहिया ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ राष्ट्रवाद की भावना को भी अपने जीवन में स्थाई भाव देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत माता कोई जमीन का टुकड़ा मात्र नहीं है, बल्कि यह हमारी आत्मा में बसने वाला सर्वोच्च और जीवंत भाव है। राजेश दहिया ने कहा कि किसी भी समाज का निर्माण शिक्षा से ही हो सकता है। दहिया ने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहने की बात भी दोहराई।
कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के 216 विद्यार्थियों को 2-2 नि:शुल्क पोशाक और स्वेटर वितरित की गई। पोशाक की सिलाई की राशि विद्यार्थियों के जन आधार खातों में जमा करवाई जायेगी।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य सुनीता चौधरी, ज्योति शर्मा, उर्मिला, शांता सैनी, सुनीता, मनोरमा जाट, मेघा, विमला, राजकौर, पायल शर्मा, गिरिजा शर्मा, ममता, कृष्ण, शालू सैनी, मुस्कान, नरेन्द्र प्रताप सिंह वालिया, दीपक कुमार, नरेन्द्र झाझड़िया, सूरजभान, श्यामलाल चेजारा, सत्यवीर बराला, आशुतोष शर्मा, बृजेश बुलानिया, अमन भास्कर, सहित भामाशाह व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।