सूरजगढ: राजस्थान युवा बोर्ड के कार्यक्रम राजस्थान युवा महोत्सव 2024 के जिला स्तरीय आयोजन में पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (जीणी) की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। झुंझुनू में आयोजित जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में विद्यालय की छात्राएं 2 प्रतियोगिताओं में प्रथम और 2 प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान पर रही हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता कंवर ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (जीणी) की छात्राओं ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूल एवं ब्लॉक का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्या ने बताया कि युवा महोत्सव में एकल नृत्य स्पर्धा में विद्यालय की छात्रा ईशिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। वस्त्र कला में छात्रा पारुल ने प्रथम स्थान, कृषि उत्पाद में छात्रा पारुल द्वितीय स्थान तथा माण्डणा प्रतियोगिता में छात्रा नीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विद्यालय की छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के समस्त स्टाफ और प्रबुद्ध ग्रामवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के सभी ब्लॉक के सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया था।