झुंझुनूं, 19 नवम्बर 2024: झुंझुनूं सनातन धर्म उत्थान समिति के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष महेश बसावतिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान का पुनर्गठन करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बसावतिया ने सरकार से सवाल किया है कि जब अन्य समाज के बोर्ड का पुनर्गठन हो चुका है, तो विप्र कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन में देरी क्यों हो रही है। महेश बसावटिया ने यह भी मांग की है कि विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर ऐसे व्यक्ति का मनोनयन करें जो विप्र समाज के लिए पूर्ण समर्पित हो।
अध्यक्ष का पद भी लम्बे समय से रिक्त
झुंझुनूं सनातन धर्म उत्थान समिति के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष महेश बसावतिया ने मीडिया को बताया कि विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान में लम्बे समय से अध्यक्ष का पद भी रिक्त है, ऐसे में बोर्ड के गठन का मूल उद्देश्य भी पूरा नहीं हो पा रहा है। विप्र कल्याण बोर्ड के गठन के लिए राजस्थान के विप्र समाज ने लम्बा संघर्ष किया है, लेकिन अब बोर्ड में महत्वपूर्ण पदों पर किसी की नियुक्ति नहीं किए जाने से विप्र समाज स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहा है। महेश बसावतिया ने स्पष्ट किया कि विप्र समाज भारतीय जनता पार्टी का कोर वोटर माना जाता है और अब प्रदेश में भाजपा की ही सरकार पदस्थ है, ऐसे में विप्र कल्याण बोर्ड का अति शीघ्र पुनर्गठन किया जाना चाहिए।