जयपुर/झुंझुनूं: राजस्थान सरकार ने लंबित डीएसीपी पदोन्नति आदेश जारी करते हुए पूरे प्रदेश के चिकित्सकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस सूची में बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के 10 चिकित्सकों को पदोन्नति मिली है। वहीं, पीएमओ डॉ जितेन्द्र भाम्बू को वरिष्ठ विशेषज्ञ (शिशु औषध) पद पर पदोन्नति दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 410 चिकित्सक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से उपनिदेशक, 389 चिकित्सक कनिष्ठ विशेषज्ञ से वरिष्ठ विशेषज्ञ और 185 चिकित्सक उपनिदेशक से प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए हैं।
बीडीके अस्पताल झुंझुनूं से डॉ प्यारेलाल भालोठिया, डॉ संजय ऐचरा, डॉ सुरेश, डॉ जावेद, डॉ अनीश, डॉ ईकराज, डॉ सलीम, डॉ राजेश और डॉ पूनम समेत कुल 10 चिकित्सकों को पदोन्नति मिली है।
वरिष्ठ विशेषज्ञ (शिशु औषध) बने डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने कहा कि पदोन्नति से चिकित्सकों का मनोबल बढ़ेगा और इसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूनिट्स आवंटन से रोगियों को गुणवत्तापूर्ण इलाज और बेहतर मॉनिटरिंग की सुविधा मिलेगी।
डॉ एस ए जब्बार ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि लंबे समय से लंबित पदोन्नति आदेश से चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और मजबूत होगी।