पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) में पानी के बंटवारे को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच समझौता हो गया। दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने MOU साइन किया। रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे दोनों सरकारों के बीच सहमति बनी।दोनों के बीच पार्वती कालीसिंध और चंबल नदियों के पानी के बंटवारे को लेकर भी सहमति बन गई है. अब राजस्थान के 13 जिलों को पानी पहुंचाने वाली परियोजना ईआरसीपी का सपना साकार होगा। दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस बहूप्रतिक्षित एमओयू पर दस्तखत किए हैं। इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे।
नई दिल्ली में नदियों के पानी के बंटवारे का समझौता
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बीच नई दिल्ली में नदियों के पानी के बंटवारे का समझौता होने पर जयपुर में जश्न मनाया गया। प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत और पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी। इसके साथ ही उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की। ईआरसीपी से राजस्थान के झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, अजमेर एवं टोंक जिलों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। पेयजल के साथ ही 2.80 लाख हैक्टेयर में सिंचाई के लिए भी इस परियोजना से पानी मुहैया होगा। औद्योगिक और वन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
जयपुर में दोनों के बीच हुई थी चर्चा
राजस्थान के 13 जिलों को पीने और सिंचाई के लिए पानी मुहैया करवाने वाली पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर बात चर्चा कर ने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार दोपहर को जयपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से ओटीएस स्थित उनके निवास पर मुलाकात की. दोनों के बीच ईआरसीपी को लेकर अहम बातचीत हुई है. इसके साथ ही इस मुलाकात में राजस्थान में लगातार गहराते पानी के संकट और उसके समाधान को लेकर भी चर्चा हुई है. डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नदियों के पानी को लेकर लिए जाने वाले फैसले से दोनों प्रदेशों के किसानों का जीवन बदलेगा. इसके साथ ही पर्यटन और उद्योग जगत के विकास की भी नई राहें खुलेंगी।
भजनलाल ने साधा निशाना
मुलाकात के बाद साझा प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नदियों को जोड़ने का सपना देखा था। जिसमें एमपी और राजस्थान भी शामिल थे, लेकिन सरकार बदल गई। केंद्र की सत्ता में आई कांग्रेस ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। 2014 में मोदी सरकार ने वापस इस पर काम शुरू किया, लेकिन एमपी और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, इसलिए बात आगे नहीं बढ़ पाई।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल