जयपुर, 5 सितंबर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) ने 5 जिलों के प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। प्रदेश अध्यक्ष एमडी चोपदार ने आज संगठन सृजन अभियान के तहत नियुक्तियों की सूची जारी की है।
आबिद हुसैन को बनाया चूरू का प्रभारी
प्रदेशाध्यक्ष द्वारा जारी सूची के अनुसार आबिद हुसैन को चूरू जिले का प्रभारी और हारुन रशीद कुरैशी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। अजमेर के लिए जफर हुसैन कुरैशी प्रभारी और मोहम्मद रईस खान सह प्रभारी, झुंझुनू के लिए सोनू खान कायमखानी प्रभारी व फिरोज खान सह प्रभारी, सीकर नीमकाथाना के लिए मोहम्मद सुलेमान फारूकी प्रभारी व आमिर खान शेखावाटी सह प्रभारी, बहरोड़ कोटपूतली के लिए अकबर खान प्रभारी व जावेद कुरैशी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
सभी नव नियुक्त प्रभारी व सह प्रभारीयों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश अध्यक्ष एमडी चोपदार ने उन्हें जमीनी स्तर के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ कर संगठन को सशक्त व मजबूत बनाने का संदेश दिया है।