चिड़ावा, 21 सितम्बर 2024: राजस्थान पीजी कॉलेज में 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस के अवसर पर एक विशेष वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था “स्टूडेंट पार्टिसिपेशन इन पॉलिटिक्स”।
कॉलेज निदेशक श्रीराम थालौर की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक श्रीराम थालौर ने की। संस्था सचिव संजय थालौर और संस्था चेयरपर्सन नीतिका थालौर भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर
प्रतियोगिता में कई विद्यार्थियों ने भाग लिया और विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे। राजस्थान पीजी कॉलेज के सुमित और पलक ने विषय के पक्ष में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, राज विजन (आरएएस/आईएएस) फाउंडेशन क्लासेज के रजत ने विषय के विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
युवाओं में राजनीति के प्रति बढ़ता रुझान
निदेशक श्रीराम थालौर ने अपने संबोधन में कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा राजनीति को अपने करियर के रूप में देखना चाहते हैं, खासकर वे युवा जो देश और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं।
सामाजिक परिवर्तन में राजनीति की भूमिका
संस्था चेयरपर्सन नीतिका थालौर ने कहा कि बड़े सुधार सामाजिक आंदोलनों और राजनीतिक इच्छाशक्ति दोनों से ही संभव हो सकते हैं। इस तरह की वाद-विवाद प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को बौद्धिक चिंतन करने और समाज के लिए उपयोगी साबित होने में मदद करती हैं।
आगामी कार्यक्रमों की जानकारी
पीजी कॉलेज के एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. सुभाष बोला ने बताया कि कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए मासिक तौर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आने वाले समय में नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, यातायात सुधार जैसे विषयों पर ग्रुप डिस्कशन आयोजित किए जाएंगे।
अन्य गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर एमडी गोपीचंद जांगिड़, बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरविंद भालोठिया, प्रोफेसर अजीत महला, आरपीएस प्रिंसिपल अंजना सोमरा, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या संगीता शर्मा, मुकेश कुमार, आरसी सैनी, ओमप्रकाश, दिनेश कुमार और राजस्थान स्पोर्ट्स कोच भवानी सिंह भी उपस्थित थे।