चिड़ावा, 26 सितंबर 2024: राजस्थान पीजी कॉलेज, चिड़ावा में गुरुवार को विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। राज विजन (आईएएस/आरएएस) फाउंडेशन क्लासेज के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित सेमिनार और चर्चा का आयोजन किया गया।
खेलों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान स्पोर्ट्स ग्राउंड में राज विजन फाउंडेशन क्लासेज और कॉलेज के विज्ञान वर्ग के छात्रों के बीच बॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच के माध्यम से छात्रों को शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका मनोज जागलान (राज विजन फाउंडेशन) और भवानी सिंह (राजस्थान स्पोर्ट्स अकादमी) ने निभाई।
पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी: श्रीराम थालौर
विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए संस्था निदेशक श्रीराम थालौर ने कहा कि विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा न केवल हमारे स्वास्थ्य बल्कि हमारे भविष्य के लिए भी आवश्यक है।
स्वास्थ्य और पर्यावरण हैं जुड़े: संजय थालौर
संस्था सचिव संजय थालौर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 की थीम “प्रोटेक्टिंग अवर प्लानेट फोर हेल्थी फ्यूचर” पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि हमारा स्वास्थ्य और पर्यावरण एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था चेयरपर्सन नीतिका ने की। इस अवसर पर पीजी कॉलेज एज्युकेशन डायरेक्टर डॉ. सुभाष बोला, बीएड कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अरविन्द भालोठिया, संस्था एमडी गोपीचंद जांगिड़, एलएलएम कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिनेश गौतम, नर्सिंग कॉलेज प्रिंसीपल संगीता शर्मा, अजीत महला, काजल ओला, सोनिका, चित्रांक्षा, रामसिंह तानान, मुकेश कुमार और रामचंद्र सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।