(चिड़ावा)
राजस्थान पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, चिड़ावा का वार्षिकोत्सव आज समारोह पूर्वक मनाया गया। संस्था निदेशक शिक्षाविद श्रीराम थालौर की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था सचिव संजय थालौर व चेयरपर्सन नितिका थालौर भी मौजूद रहे।
वार्षिकोत्सव के मौके पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की गुब्बारा फोड़, रुमाल झपट्टा, सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी हुई। कक्षा 12 की छात्रा निकिता बसेरा को मिस फेयरवेल और विशाल शेखावत को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। अतिथियों ने काव्या जांगिड़ को मिस क्वीन और विशाल को मिस्टर हैंडसम अवाॅर्ड प्रदान किया। बेस्ट स्टूडेंट अवाॅर्ड लक्ष्मी बसवाला को दिया गया। विदाई समारोह में कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने स्कूल से जुड़ी अपनी पुरानी यादों और उमंगों को अपने शब्दों में बयां किया। कक्षा 11 के जूनियर विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के सीनियर्स को सम्मानित किया।
संस्था निदेशक श्रीराम थालौर ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में अधिकाधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। संस्था सचिव संजय थालौर ने स्टूडेंट्स को परीक्षा में रिजल्ट इम्प्रूव करने के टिप्स दिए। संस्था चेयरपर्सन नितिका थालौर ने बच्चों को सभ्यता एवं संस्कृति के अनुसार चलने के लिए प्रेरित किया। संस्था प्रबंध निदेशक गोपीचंद जांगिड ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन भावना सोलंकी, प्रिया, करीना, सानिया जांगिड़ ने किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आरपीएस प्रिंसिपल अंजना सोमरा, राजस्थान पीजी कॉलेज के एजुकेशन डायरेक्टर डॉ.सुभाष बोला, राजस्थान लाॅ कॉलेज प्राचार्य डॉ.दिनेश गौतम, बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ.अरविंद भालोठिया, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या संगीता शर्मा, कुरड़ाराम डारा, ओमप्रकाश दनेवा, महावीर कोठारी, प्रदीप सैनी, अशोक जाजम, पवन जांगिड़, ख्यालीराम सैनी, विनोद कुमार, संगीता, पंकज गजराज, मुकेश कटेवा, सुमन कटेवा, राजेंद्र मीणा तथा राजस्थान स्पोर्ट्स एकेडमी का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।