रींगस(सीकर), 28 अगस्त 2024: सीकर में नेशनल हाईवे 52 पर रींगस के पास सीमेंट से भरा एक ट्रेलर कार को टक्कर मारते हुए उसके ऊपर चढ़ गया। बुधवार सुबह 10 बजे हुए इस भीषण हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार ट्रेलर के नीचे फंस गई जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जिसके बाद सभी को रींगस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । कार में सवार सभी लोग झुंझुनूं जिले के प्रतापपुरा के निवासी थे और जयपुर जा रहे थे। हादसे की खबर जब प्रतापपुरा में लोगों को मिली, तो हर कोई स्तब्ध रह गया।
मां को डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे जयपुर
रींगस थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि बगड़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा के रहने वाले रिटायर्ड फौजी राजकुमार मीणा (45) अपनी मां संज्या देवी मीणा (60) को डॉक्टर को दिखाने के लिए कार से जयपुर लेकर जा रहे थे। कार में उनके साथ उनकी बेटी अर्चना मीणा (22) और भतीजा आजाद (40) भी था।
विडियो देखें…
पीछे से टक्कर मारी ट्रेलर ने
जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे 52 पर सीमेंट के कट्टों से भरा एक ट्रेलर कार को पीछे से टक्कर मारते हुए कार पर चढ़ गया। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेलर के नीचे आने से कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और कार में सवार चारों लोग अंदर फंस गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन कार ट्रेलर के नीचे फंसी हुई होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कार की बॉडी बुरी तरह से पिचक गई थी, घायलों को बाहर निकालने के लिए कार के कुछ हिस्सों को काटना पड़ा। क्रेन की मदद से ट्रेलर को जब हटाया गया, तो ट्रेलर हाईवे के बीचोंबीच पलट गया और सीमेंट कट्टे सड़क पर बिखर गये। हादसे के बाद काफी देर तक कार ट्रेलर के नीचे ही फंसी रही। इस कारण घायलों को निकालने में भी परेशानी हुई।