चिड़ावा, 3 मई 2025: झुंझुनूं जिले के चिड़ावा उपखंड के किशोरपुरा गांव की प्रतिभावान बेटी मीनाक्षी चौधरी ने शिक्षा क्षेत्र में एक और नई ऊंचाई को छूते हुए सहायक आचार्य (Assistant Professor) पद पर चयनित होकर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्वित किया है, बल्कि समस्त क्षेत्रवासियों के लिए यह प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

मीनाक्षी चौधरी, हरपाल सिंह और सरोज देवी की सुपुत्री हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा किशोरपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्राप्त की। शिक्षा के प्रति उनकी लगन और समर्पण ने उन्हें निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर किया। वर्ष 2012 में मीनाक्षी का चयन तृतीय श्रेणी अध्यापिका के रूप में हुआ, जो उनकी शैक्षणिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव था। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2023 में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर राजनीति विज्ञान विषय में व्याख्याता के रूप में चयन प्राप्त किया। वर्तमान में वह चित्तौड़गढ़ जिले के सहनवा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजनीति विज्ञान व्याख्याता पद पर सेवाएं दे रही हैं।
मीनाक्षी चौधरी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) भी उत्तीर्ण की है, जो उच्च शिक्षा में उनकी गहराई और शोध-प्रवृत्ति को दर्शाता है। वह वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर से राजनीति विज्ञान विषय में पीएचडी कर रही हैं।
अपनी सफलता पर मीनाक्षी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। मेरी सफलता मेरे माता-पिता, भाई-बहन, गुरुजनों और मित्रों के सहयोग एवं आशीर्वाद का परिणाम है। मैं शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

उनकी छोटी बहन पूनम चौधरी (विवाह उपरांत पूनम डारा) वर्तमान में नगरपालिका चिड़ावा में फायरमैन के पद पर कार्यरत हैं। वहीं मीनाक्षी का विवाह भड़ौंदा कलां निवासी जितेंद्र चौधरी के साथ हुआ है, जो वर्तमान में नान का बास (झुंझुनूं) में ग्राम सेवक पद पर कार्यरत हैं।
मीनाक्षी चौधरी की इस सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा किशोरपुरा गांव और चिड़ावा क्षेत्र गर्वित है। सोशल मीडिया पर क्षेत्रवासियों, शिक्षकों, पूर्व छात्रों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं।