Saturday, December 14, 2024
Homeझुन्झुनूरविवार को झुंझुनूं जिले के 9 गांवों में लगेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य...

रविवार को झुंझुनूं जिले के 9 गांवों में लगेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर, गर्भवती महिलाओं से लेकर गैर संचारी रोगों तक की होगी जांच, उपलब्ध रहेंगी जिला स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं

झुंझुनूं, 14 दिसंबर 2024: जिले में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का शुभारंभ रविवार को 15 दिसंबर से होगा। यह शिविर 31 जनवरी 2025 तक जिले के विभिन्न गांवों में आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को सर्वाेत्तम, सुलभ और गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है।

तीन चरणों में होगा शिविरों का आयोजन

डॉ. गुर्जर ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य शिविर सप्ताह में तीन दिन, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे। शिविर स्थल पर दो सामान्य चिकित्सकों के अलावा दंत रोग विशेषज्ञ, दंत तकनीशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नेत्र सहायक, और आयुष चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही नर्सिंगकर्मी, लैब तकनीशियन, लैब सहायक, फार्मासिस्ट, एएनएम, सीएचओ, और अन्य आवश्यक स्वास्थ्यकर्मी शिविर में मौजूद रहेंगे।

शिविर स्थल पर 108 एंबुलेंस या अन्य वाहन भी उपलब्ध रहेंगे, ताकि आपातकालीन स्थिति में उसका तुरंत उपयोग किया जा सके। जिला अस्पताल स्तर की दवाएं भी इन शिविरों में उपलब्ध कराई जाएंगी।

स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक दायरा

इन शिविरों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, संचारी और गैर-संचारी रोगों की जांच और उपचार किया जाएगा। शिविर में 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और तीन प्रमुख कैंसर (मुँह, स्तन, और गर्भाशय ग्रीवा) की जांच होगी।

मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान कर उन्हें रैफर किया जाएगा और ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा जरूरतमंदों को चश्मों का वितरण भी किया जाएगा। टीबी मरीजों के लिए स्पूटम फॉर एएफबी जांच, एक्स-रे, और निक्षय पोषण योजना में वंचित व्यक्तियों का पंजीकरण भी किया जाएगा।

कुपोषित बच्चों की पहचान और उपचार, कुष्ठ रोगियों की जांच और इलाज, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण साधनों का वितरण, और अन्य रोगों के लिए भी जांच एवं उपचार इन शिविरों का हिस्सा होंगे।

15 दिसंबर को इन गांवों में लगेंगे शिविर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि रविवार, 15 दिसंबर को जिले के नौ गांवों में आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये गांव इस प्रकार हैं:

  • पचेरी कला (ब्लॉक बुहाना)
  • अरडावता (ब्लॉक चिड़ावा)
  • बजावा (ब्लॉक झुंझुनूं)
  • निराधनु (ब्लॉक मलसीसर)
  • बहादुरवास (ब्लॉक मंडावा)
  • बन गोठड़ी (ब्लॉक पिलानी)
  • बसावता कला (ब्लॉक सिंघाना)
  • बलौदा (ब्लॉक सूरजगढ़)

राज्य सरकार की पहल से सशक्त होगा स्वास्थ्य क्षेत्र

आयुष्मान आरोग्य शिविर राज्य सरकार की जन-स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन शिविरों में न केवल स्वास्थ्य जांच की व्यापक सुविधा मिलेगी, बल्कि रोगियों को समय पर उपचार और आवश्यक सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!