रणजी ट्रॉफी फाइनल: रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल में मुंबई ने विदर्भ के खिलाफ 260 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे 58 और सरफराज खान के भाई मुशीर खान 51 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पहली पारी में विदर्भ का प्रदर्शन रहा निराशाजनक
विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 334 रन बनाए थे। मुंबई के लिए शम्स मुलानी ने 4 और तुषार देशपांडे ने 3 विकेट लिए।
रहाणे-मुशीर ने की शानदार बल्लेबाजी
मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं की और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 10 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद रहाणे और मुशीर ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और 109 रनों की साझेदारी निभाई। रहाणे ने 109 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए, जबकि मुशीर ने 96 गेंदों में 7 चौके लगाकर 51 रन बनाए।
मुंबई का खिताब जीतना लगभग तय
मुंबई अब खिताब जीतने की प्रबल दावेदार बन गई है। टीम को जीत के लिए सिर्फ 119 रनों की जरूरत है। विदर्भ के लिए अब वापसी करना बहुत मुश्किल होगा।