पिलानी, 18 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के झुंझुनू दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आज पिलानी में आयोजित की गई। गुलाबराय स्मृति भवन गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, देव नारायण बोर्ड चेयरमैन ओमप्रकाश बढ़ाना, भाजपा नेता राजेश दहिया, चिड़ावा प्रधान रोहिताश्व धांगड़, योगेन्द्र मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में जिले को 5 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी है, जिससे क्षेत्र के विकास को नया आयाम मिलेगा। जिले के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। मुकेश दाधीच ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद शेखावाटी क्षेत्र के लिए हरियाणा सरकार के साथ यमुना जल समझौते को लेकर एमओयू किया गया था। मुख्यमंत्री पिलानी में रात्रि विश्राम के लिए रुकेंगे और इस दौरान वे 21 अप्रैल को सुबह राजस्थान व हरियाणा सरकार के अधिकारियों की एक बैठक भी पिलानी में लेंगे, जिसमें यमुना जल समझौते पर अब तक हुए कार्य की समीक्षा के अलावा अधिकारियों को इस पर तेजी से काम पूरा करने का निर्देश भी देंगे ताकि शेखावाटी क्षेत्र को उसके हिस्से का पानी शीघ्र मिल सके।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शेखावत ने बताया कि मुख्यमंत्री पिलानी में सांय 4 बजे उत्सव मैदान पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री व अन्य वीआईपी मेहमानों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था सीएसआईआर-सीरी के गेस्ट हाउस में रहेगी। मंडल अध्यक्ष शेखावत ने बताया कि कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में जनसभा में पहुंचने का आह्वान किया गया है। क्षेत्र में भीषण जल संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री को कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल से पिलानी को शीघ्र पानी उपलब्ध करवाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

ये रहे मौजूद
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर आयोजित भारतीय जनता पार्टी की बैठक में मुरली मनोहर शर्मा, डॉ आरपी पारीक, नरेन्द्र सिंह राठौड़, विजय हलवाई, सरोज श्योराण, मधुसूदन मालानी, निशांत पापटान, गोविन्द सारवान, पुष्पेन्द्र सिंह, संदीप शर्मा, सत्यवीर सिंह, प्रदीप योगी, सोमवीर नेहरा, विक्रम सिंह शेखावत, ओमप्रकाश सैनी, मोहित सैनी, मनोज कुमार डाबड़ीवाल, पवन कुमार, महेन्द्र सिंह राठौड़, सिकंदर देवना, लक्ष्मीकांत, प्रदीप सैनी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।