मुकुंदगढ़: थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल के नेतृत्व में गठित टीम ने गहन अनुसंधान और सूचना तंत्र के सहयोग से इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
मामले में पीड़िता ने मुकुंदगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 7 निवासी आरिफ पुत्र सफी मोहम्मद काजी ने उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। टीम ने घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तकनीकी विश्लेषण और आसूचना के आधार पर संदिग्ध के संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
इस दौरान पुलिस को सफलता मिली और आरोपी आरिफ को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। जांच में आरोपी की भूमिका प्रमाणित पाए जाने के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी सरदारमल, हैड कांस्टेबल नवाब खां, कांस्टेबल मुल्तानाराम और बाबूलाल शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि ऐसे गंभीर अपराधों में तत्परता से कार्रवाई की जाती रहेगी और पीड़ितों को हरसंभव न्याय दिलाया जाएगा।