राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की कक्षा 10 वीं की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बोर्ड की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा जिला समान परीक्षा योजना के माध्यम से जिला स्तर पर 11 दिसंबर, 2023 से आयोजित की जा रही हैं।
मामला चूरू जिले के सादुलपुर (राजगढ़) का है जहां से बोर्ड की इस परीक्षा को लेकर ख़बर मिल रही है कि परीक्षा से 1 दिन पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स के पास आ जाता है। सोमवार को होने वाली 10वीं परीक्षा का पेपर भी आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2023-24 का 10वीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर वाट्सएप और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कल होने वाले इस पेपर के वायरल होने की घटना सामने आने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि बोर्ड की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के इससे पहले भी जो पेपर अब तक हुए हैं, वे सब भी परीक्षा से पहले ही स्टूडेंट्स के पास पहुंच गए थे। मीडिया और स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा पेपर वास्तविक पेपर से कितना मिलता जुलता है, यह तो सोमवार को परीक्षा के समय ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन इस घटना से बोर्ड की समूची परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता पर ही एक बार के लिए सवालिया निशान लग गया है। हालांकि अभी तक शिक्षा विभाग की तरफ से इस पर कोई स्पषटीकरण नहीं आया है। जिले का शिक्षा विभाग सुबह पेपर का मिलान करने के बाद ही इस निष्कर्ष पर पहुंचेगा कि पेपर लीक हुआ है या नहीं। लिहाजा शिक्षा विभाग परीक्षा रद्द करने की जल्दबाजी में नहीं है।
परीक्षा सेंटर पर सभी जगह बोर्ड के पेपर रखे जाने की विशेष व्यवस्था होती है। पेपर को स्कूल की अलमारी में प्रिंसिपल और परीक्षा प्रभारी की उपस्थिति में सील किया जाता है, जिसे परीक्षा से 30 मिनट पहले प्रिंसिपल और परीक्षा प्रभारी की उपस्थिति में ही खोला जाता है। इसके बाद ही निर्धारित समय पर पेपर बच्चों को वितरित होता है। ऐसे में पेपर लीक होना बहुत मुश्किल होता है। बहरहाल पुलिस भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर की पड़ताल में जुटी है।
(समाचार झुंझुनू 24 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर के लीक होने की पुष्टि नहीं करता है।)
Karisa
School boy