झुंझुनूं : पुलिस थाना कोतवाली की टीम ने रिको एरिया झुंझुनूं में नवंबर 2024 में हुई महिला की क्रूर हत्या के आरोपी और 20 हजार रुपये के ईनामी अपराधी जयवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फरारी के दौरान चाय की थड़ी पर कप धोकर अपना गुजारा कर रहा था और पहचान छिपाने के लिए “वीरू” नाम से रह रहा था।
2 नवंबर 2024 को झुंझुनूं निवासी संजय नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बहन कमला की बेरहमी से हत्या कर शव रिको स्थित मकान में फेंक दिया गया। कमला को चेतना शर्मा और उसके पति स्कूटी से ले गए थे, जिसके बाद उसका शव गले पर तार के निशानों और चोटों के साथ मिला। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने विशेष टीमों का गठन कर जांच शुरू की।
थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह और उनकी टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपी को चिन्हित किया। आरोपी की पहचान तोगड़ा स्वरूप सिंह निवासी जयवीर सिंह के रूप में हुई, जो फरारी के दौरान गुड़गांव, रेवाड़ी और कालाडेरा जैसे इलाकों में मजदूरी करता रहा। 19 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि वह मंडा रिको एरिया, गोविंदगढ़ (जयपुर ग्रामीण) में छिपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी जयवीर सिंह (39) पुत्र रावत सिंह, निवासी तोगड़ा स्वरूप सिंह, थाना सदर झुंझुनूं का नाम थाना स्तर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम और हत्या व एससी-एसटी एक्ट के गंभीर मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में पुलिस निरीक्षक हरजिंद्र सिंह, सुमेर सिंह, जितेंद्र थाकन (साइबर सेल), प्रवीण, बुलेश और संदीप पूनिया की टीम ने मिलकर विशेष भूमिका निभाई। खासतौर पर साइबर सेल के जितेंद्र थाकन की सक्रियता से आरोपी तक पहुंच संभव हो पाई।