झुंझुनूं: जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र के मनफरा गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने खेत से लौट रही युवती पर चाकू से हमला कर दिया और खुद जहर खा लिया। घायल अवस्था में दोनों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया, जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक और युवती आपसी रिश्ते में बुआ-भतीजे हैं और दोनों का परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानता है। घटना उस वक्त हुई जब 22 वर्षीय युवती खेत में अपने परिजनों को कलेवा देकर लौट रही थी। तभी आरोपी युवक, जिसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है, रास्ते में मिला और उसने चाकू से युवती पर हमला कर दिया।
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ युवती सड़क पर पड़ी थी, जबकि युवक भी वहीं बेहोश मिला। बाद में पता चला कि उसने जहर खा लिया था।
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि युवती के गले, हाथ, पेट, पीठ और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं। हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू, खून लगे कपड़े और मिट्टी के नमूने जब्त किए गए हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और साक्ष्य एकत्र किए हैं।
पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि चार दिन पहले युवक उनके घर आया था और प्रेम संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। उसने मना करने पर चाकू दिखाकर धमकी भी दी थी। मंगलवार को वह खेत से चारा लेकर घर लौटी तो आरोपी जबरन घर में घुस आया, लेकिन वह उसे भगा कर खेत में पिता को खाना देने चली गई। लौटते वक्त युवक ने फिर रास्ता रोक लिया और उस पर हमला कर दिया।
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। युवती को पहले मंड्रेला सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर झुंझुनूं रेफर किया गया। उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। वहीं युवक को जयपुर रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उसे झुंझुनूं के एक निजी अस्पताल ले गए।
पुलिस ने कहा है कि दोनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामला गंभीरता से जांच में लिया गया है। घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है और लोगों में इसे लेकर खासा आक्रोश है।