झुंझुनूं: जिले के मण्डावा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग्स और अपराधियों को फॉलो करने वाले तीन युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान सहयोग न करने और व्यवहार उग्र होने पर पुलिस ने कार्रवाई की और युवकों को चेतावनी दी कि आगे ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
झुंझुनूं पुलिस ने जिले में सक्रिय आपराधिक गैंग्स और अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी के दौरान पाया कि मण्डावा क्षेत्र के कुछ युवक इन गैंग्स को फॉलो कर रहे थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई।
थानाधिकारी रामनारायण चोयल की अगुवाई में टीम ने तीनों युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ के दौरान आबिद शेख, विकास भोपा और दाउद शेख ने पुलिस का सहयोग नहीं किया और उग्र व्यवहार दिखाया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया और स्पष्ट निर्देश दिया कि भविष्य में किसी भी आपराधिक गैंग, अपराधी या गैंगस्टर के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो न करें।
इस कार्रवाई में शकील अहमद, सुरेंद्र कुमार, विक्रम सिंह और सुनील कुमार शामिल रहे। टीम लगातार सोशल मीडिया पर आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अकाउंट्स की निगरानी कर रही है ताकि साइबर स्पेस में भी अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क के प्रसार पर रोक लगाई जा सके।
पुलिस ने वार्ड 13 निवासी आबिद शेख, वार्ड 17 निवासी विकास पुत्र रामकुमार, और वार्ड 12 निवासी दाउद पुत्र अय्युब शेख को गिरफ्तार किया। तीनों युवक मण्डावा कस्बे के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
मण्डावा पुलिस ने युवाओं को चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग्स को फॉलो करना, उनकी पोस्ट को लाइक या शेयर करना, अपराधियों की गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसा है। ऐसे मामलों में आगे और भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।




