पिलानी ब्लॉक के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग नगर पालिका विद्या विहार द्वारा ग्राम पंचायत मंड्रेला के 13 ई-मित्र केन्द्रों का आज औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में नियमों का पालन नहीं करने वाले 4 ई-मित्र संचालकों को नोटिस दिया गया है और उन पर जुर्माना भी लगाया गया है।
ई-मित्र केंद्रों में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने तथा ई- मित्र केन्द्रों पर मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर समय-समय पर इस तरह के औचक निरीक्षण किए जाते हैं।
मंड्रेला में आज की गई कार्रवाई के दौरान 4 कियोस्क धारकों के पास आईडी कार्ड, रेट लिस्ट के प्रिण्टेड बैनर, निरीक्षण रजिस्टर आदि की अनियमितताएं पाई गई। नियमों का पालन नहीं करने वाले चारों ई-मित्र संचालकों को नोटिस दिया गया है और उन पर जुर्माना भी लगाया गया है।
निरीक्षण टीम में ये रहे शामिल
निरीक्षण टीम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग से प्रोग्रामर सुशील वर्मा, सूचना सहायक प्रमोद कुमार सैनी तथा शीतल कुमारी शामिल थे।