चिड़ावा, 23 नवम्बर 2024: चिड़ावा के मंड्रेला बायपास पर एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला है। घटना कर रात करीब 11:30 बजे की है। घायल को चिड़ावा उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया।
क्या हुआ?
स्थानीय निवासी श्याम पारीक अपनी दुकान से लौट रहे थे, तभी उन्होंने रास्ते में एक युवक को घायल अवस्था में पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत युवक को अपने वाहन से उप जिला अस्पताल पहुंचाया।
पहचान नहीं हो पाई
घायल युवक के पास से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने आसपास के लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें इस युवक के बारे में कोई जानकारी है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
चिकित्सकों ने किया उपचार
चिड़ावा उप जिला अस्पताल में डॉ. संदीप जांगिड़, सज्जन परिहार, वार्ड बॉय करमवीर श्योराण और नर्सिंग स्टाफ अंकित निर्मल ने घायल युवक का इलाज किया। लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया।
हादसे का कारण अज्ञात
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवक कैसे घायल हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।