झुंझुनूं: जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को मनपुर गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जानकारी के अनुसार, एक युवक ने गांव की ही एक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद युवक ने खुद विषाक्त पदार्थ निगल लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत मंड्रेला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीडीके अस्पताल झुंझुनूं रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
मामले की सूचना मिलते ही मंड्रेला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू की है। प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि युवक और युवती एक-दूसरे को पहले से जानते थे, हालांकि विवाद किस कारण हुआ, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है।
घटना के बाद गांव में डर और सन्नाटा फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना अप्रत्याशित थी और दोनों की आपसी बातचीत पहले भी देखी गई थी, लेकिन किसी बड़े विवाद की किसी को भनक तक नहीं थी।
पुलिस अधिकारी मामले को गंभीर मानते हुए हर पहलू की जांच में जुटे हैं। आरोपी युवक के होश में आने के बाद उसके बयान भी लिए जाएंगे, जिससे पूरी घटना की असल वजह सामने लाई जा सके।