पिलानी, 14 जनवरी 2025: श्रीमती इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेत महाविद्यालय, पिलानी में 14 जनवरी को सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
डॉ. अशोक कुमार ने अपने संबोधन में देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करना एक गौरवपूर्ण कार्य है और हमारे सैनिक अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी देश के निर्माण में योगदान देते रहते हैं।

महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रिटायर्ड कैप्टन विजेंद्र सिंह शेखावत ने सेना में अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि भारत के पहले कमांडर-इन-चीफ के.एम. करिअप्पा की याद में 2016 से यह दिवस मनाया जाता है।
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट कैलाश चंद सैनी ने बताया कि इस अवसर पर कैडेट्स ने ड्रिल, पोस्टर और भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने देश सेवा की शपथ भी ली।
कार्यक्रम में व्याख्याता सुरेंद्र शर्मा, सुरेश सैनी आदि उपस्थित रहे।