गुप्त सूचना पर कार्रवाई, 68 पव्वे देशी शराब बरामद
मंडावा, 11 मार्च 2025: मंडावा थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने ग्राम भारु के टिले पर दबिश देकर 68 पव्वे देशी शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजपाल और दलीप कुमार के रूप में हुई है।
मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। 10 मार्च 2025 की शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भारु के टिले पर दो लोग अवैध देशी शराब बेच रहे हैं। इस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

मौके पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। एक के पास बैंगनी रंग का थैला था, जबकि दूसरा खाकी रंग का कार्टन लिए हुए था। पुलिस ने दोनों को घेरकर पकड़ लिया और जब उनसे शराब बेचने का लाइसेंस दिखाने को कहा, तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
शराब जब्त कर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने थैले की जांच की, जिसमें 20 पव्वे देशी शराब पाई गई, जबकि खाकी कार्टन में 48 पव्वे शराब रखे थे। कुल 68 पव्वे देशी शराब जब्त कर राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- दलीप कुमार पुत्र गिरधारीलाल, जाति मेघवाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी भारु, थाना मंडावा
- राजपाल पुत्र बीरबल सिंह, जाति जाट, उम्र 42 वर्ष, निवासी भारु, थाना मंडावा

पुलिस टीम
- महेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल, थाना मंडावा
- विक्रम सिंह, कांस्टेबल 1038, थाना मंडावा
- अनिल कुमार, कांस्टेबल 1273, थाना मंडावा
अवैध शराब तस्करों पर पुलिस की सख्ती जारी
मंडावा थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने आमजन से अवैध शराब कारोबारियों की जानकारी देने की अपील की है, ताकि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके।