चिड़ावा, 17 अक्टूबर 2024: चिड़ावा-मंड्रेला रोड़ पर गुरुवार देर शाम करीब 7 बजे के आसपास बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद घायल एक युवक को चिड़ावा के उपजिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं घायल दूसरे युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।