Monday, August 4, 2025
Homeदेशभोपाल भारतीय वायुसेना एयर शो में वायुसेना के चिनुक सूर्य किरण और...

भोपाल भारतीय वायुसेना एयर शो में वायुसेना के चिनुक सूर्य किरण और अन्य लड़ाकू विमानों की क्षमता दिखाई गई

[ad_1]

भोपाल भारतीय वायुसेना एयर शो: भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने शनिवार (30 सितंबर) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मशहूर बड़े तालाब के ऊपर एयर शो में अपनी ताकत दिखाई. वायु सेवा के जांबाज फाइटर पायलट्स ने आसमान में हैरतअंगेज कलाबाजियां दिखाकर हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

एयरशो में 65 लड़ाकू विमान शामिल हैं, जिन्हें आसमान में उड़ाने में महिला पायलट भी शामिल हुई हैं. कुछ लड़ाकू विमान आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से उड़ान भरकर भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर कलाबाजियां कर रहे थे. इनमें खास तौर पर तेजस, आकाश गंगा, रुद्र, बादल, शमशेर, त्रिशूल, सारंग, जगुआर और सूर्य किरण फाइटर प्लेंस के प्रदर्शनों ने लोगों का दिल जीत लिया.

एयर शो में चिनूक हेलीकॉप्टर ने भी हिस्सा लिया जो लोगों के लिए ख़ास आकर्षण था. इस एयर शो के जरिए वायु सेना ने अपनी युद्धक क्षमता का धमाकेदार परिचय दिया है. लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर एयर शो की वीडियो बनाने में भी उत्साह दिखाया.

खराब मौसम के बावजूद शानदार प्रदर्शन

खराब मौसम के बाद भी भारतीय वायुसेना के पायलट्स ने उड़ान भर कर साबित किया है कि चुनौतियों का सामना करने के उनके हौसले में मौसम भी बाधा नहीं बन सकेगा. शनिवार सुबह 8:00 बजे के करीब राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए इस एयर शो को देखने के लिए सड़कों पर लोगों का भारी हुजूम था. लोग अपने-अपने घरों की छतों पर भी जुटे थे ताकि वायु सेना के करतब देख सकें.

वहीं वायुसेना के जांबाज पायल्ट्स के करतब देखने वाले हजारों बच्चों में भी भारतीय वायुसेना में पायलेट बनने की उम्मीद जगी है. आपको बता दे की इस एयर शो का रिहर्सल पिछले कई दिनों से चल रहा था. भोपाल के वोट क्लब पर इस शो के लिए केवल कार्ड हासिल करने वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी.

भारतीय वायुसेना हर साल अपने स्थापना दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में एयर शो का आयोजन करती है, जिसमें शामिल होने वाले लोग वायु सेवा की ताकत देखकर रोमांचित होते हैं. इस बार इसका आयोजन भोपाल में किया गया है.

[ad_2]

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!