झुंझुनूं, 18 अप्रैल 2025: झुंझुनूं जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के निर्देशानुसार जिले के समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा द्वारा औपचारिक आदेश जारी किए गए हैं, जो आगामी 19 अप्रैल 2025 से सत्रांत (16 मई 2025) तक लागू रहेंगे।

विद्यालयों के लिए नया समय तय
जारी आदेश के अनुसार पूर्व-प्राथमिक, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय अब प्रातः 7:30 बजे से 11:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह निर्णय स्कूली बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे वे तेज़ गर्मी से बच सकें।
मिड-डे मील और दूध वितरण में बदलाव
मिड-डे मील योजना के तहत विद्यालयों में भोजन एवं दूध वितरण की व्यवस्था अब प्रातः 10:30 बजे से पूर्व सुनिश्चित की जाएगी। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी विद्यालय इस समय का सख्ती से पालन करें ताकि विद्यार्थियों को निर्धारित समय पर पोषण मिल सके।

स्टाफ को करना होगा नियत समय पर उपस्थित
विद्यालयों के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कार्मिकों के लिए पूर्व निर्धारित समय के अनुसार उपस्थिति अनिवार्य की गई है। अर्थात्, शिक्षक एवं अन्य स्टाफ सामान्य समयानुसार विद्यालय में उपस्थित रहें