नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच चल रही जंग में अब भीम सेना भी कूद पड़ी है। भीम सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने बिश्नोई को खुलकर ललकारते हुए कहा है कि, “अगर भारत के गृहमंत्री अमित शाह इजाजत दें तो हम मात्र 2 घंटे 4 मिनट के भीतर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे। वह एक खतरनाक देशद्रोही अपराधी है।”
बिश्नोई की धमकी का मामला
इस वर्ष अप्रैल में, लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से सतपाल तंवर को धमकी भरी चिट्ठी भेजी थी। इस मामले में गुरुग्राम के सेक्टर 37 थाने में एक केस दर्ज किया गया है, जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस बिश्नोई से पूछताछ करने की कोशिश कर रही है, जिससे स्थिति और स्पष्ट हो सके।
भीम सेना की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी
सतपाल तंवर ने बिश्नोई को चुनौती देते हुए कहा कि वह भारत और देश के युवाओं के लिए पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा है। तंवर ने आगे कहा, “भीम सेना भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 26 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ मजबूत है। हमारी उपस्थिति यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, और अमेरिका में भी है।”
यह भी पढ़ें:- चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में लॉरेंस बिश्नोई, इस राजनीतिक दल ने दिया मौका
बिश्नोई को ठिकाने लगाने की अपील
भीम सेना के प्रमुख ने यह भी कहा, “अगर आज इस अपराधी को ठिकाने नहीं लगाया गया, तो वह भारत के आने वाले भविष्य के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा।” उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को चेतावनी दी कि वह सलमान खान जैसे बड़े सेलिब्रिटी और छोटे-बड़े व्यापारियों से फिरौती मांगकर अपना पेट पालने वाला अपराधी है। ऐसे में उसे सजा के योग्य ठहराया जाना चाहिए।