जालोर,भीनमाल: जालोर जिले के भीनमाल-रानीवाड़ा मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें मुंबई के आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी भंवरलाल जैन और उनकी पत्नी सूमा देवी भी शामिल हैं। घटना आलड़ी चौराहे के पास हुई, जब उनकी कार पिकअप वाहन से टकरा गई। हादसे में पिकअप के ड्राइवर संजू खां की भी जान चली गई।
भीनमाल थानाधिकारी ने दी जानकारी
भीनमाल के थानाधिकारी रामेश्वर लाल भाटी के अनुसार, मृतकों में जालोर जिले के सायला तहसील के पोषाणा गांव निवासी भंवरलाल (52), उनकी पत्नी सूमा देवी (50), और पिकअप चालक संजू खां (35) शामिल हैं। भंवरलाल के साले भरतमल ने बताया कि उनका मुंबई में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कारोबार था। हर साल नवरात्रि के समय भंवरलाल और उनकी पत्नी अपने गांव आते थे और इस बार भी वे नवरात्रि के दौरान पोषाणा आए थे।
सुंधा माता दर्शन कर लौट रहे थे
शनिवार को हादसे के वक्त भंवरलाल और उनकी पत्नी सुंधा माता के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। सुबह करीब 11 बजे जब वे आलड़ी चौराहे पर पहुंचे, तो सामने से आ रही पिकअप वाहन से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गए। पिकअप के पीछे थ्रेसर मशीन बंधी हुई थी, जिससे टक्कर और गंभीर हो गई।
मौके पर मौत, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल हुए लोगों को गाड़ियों से बाहर निकाला और भीनमाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
नवरात्रि के बाद मुंबई लौटने का था कार्यक्रम
भंवरलाल के साले भरतमल ने बताया कि हर साल नवरात्रि के दौरान भंवरलाल और उनकी पत्नी गांव आकर सुंधा माता के दर्शन करते थे। इस बार भी वे 3 अक्टूबर को गांव पहुंचे थे और 11 अक्टूबर को मुंबई लौटने का कार्यक्रम था। परंतु इस दर्दनाक हादसे ने उनकी वापसी की योजना को खत्म कर दिया।
भीनमाल-रानीवाड़ा रोड पर 5 दिन में दूसरा हादसा
गौरतलब है कि भीनमाल-रानीवाड़ा रोड पर यह 5 दिन में दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले 30 सितंबर को इसी मार्ग पर एक ट्रैक्टर और पिकअप ट्रॉले की टक्कर हुई थी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी।