भारत vs इंग्लैंड, यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक: विशाखापट्टनम में वाई एस राजशेखर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 396 पर सिमट गई है. भारत की ओर से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी और दोहरा शतक जड़ते हुए शानदार 209 रन बनाए.
यशस्वी जायसवाल ने निकाली इंग्लैंड की हवा
भारतीय टीम की पहली पारी में स्टार युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने पारी की शुरुआत से भारत का एक छोर संभाले रखा. यशस्वी जायसवाल को और किसी भी भारतीय बल्लेबाज का लंबा साथ नहीं मिला फिर भी उन्होंने सभी बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई.
यशस्वी जिस अंदाज में पहली पारी में बल्लेबाजी करते दिखे उनके सामने कोई भी इंग्लिश गेंदबाज प्रभावी नहीं दिखा. इंग्लैंड का हर गेंदबाज यशस्वी के सामने बेबस नजर आया. अपनी 209 पारी में यशस्वी ने 290 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के निकले. यशस्वी जायसवाल का विकेट पहली पारी में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लिया उन्होंने जायसवाल को बेयरस्टो के हाथों कैच कराया.
41 की उम्र में एंडरसन ने दिखाया 22 का जोश
इंग्लैंड की बात करें तो उनकी ओर से इस मैच में सबसे कामयाब और किफायती गेंदबाज 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन रहे. उन्होंने भारत की पहली पारी में अपना पूरा अनुभव गेंदबाजी के दौरान झोंक दिया. एंडरसन को इसका भरपूर फायदा भी मिला. उन्होंने इस पारी में 25 ओवर की गेंदबाजी की इस दौरान उन्होंने 4 मेडल डालते हुए सिर्फ 47 रन दिए. एंडरसन ने भारत की पहली पारी में तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. उन्होंने शुभमन गिल, आर अश्विन और यशस्वी जायसवाल को पवेलियन की राह दिखाई.
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल