सरफराज खान भारत Vs पाकिस्तान: सरफराज खान को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. सरफराज को लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया. पाकिस्तान के क्रिकेटर इमाम उल हक ने सरफराज को टीम इंडिया में शामिल किए जाने पर बधाई दी है. इमाम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट की वजह से उन्हें फैंस ने ट्रोल कर दिया है. इमाम को भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के यूजर्स ने ट्रोल किया.
इमाम उल हक ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने सरफराज खान की फोटो शेयर की है और कैप्शन लिखा, ”बधाई हो भाई. मैं आपके लिए खुश हूं.” इमाम की सरफराज के लिए यह पोस्ट फैंस को कम पसंद आयी. एक्स पर कोई यूजर्स ने इस प्रतिक्रिया दी है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल भी इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. लिहाजा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सरफराज को मौका दिया. उनके साथ-साथ सौरभ कुमार को भी टीम इंडिया में जगह मिली है.
गौरतलब है कि सरफराज घरेलू मैचों में मुंबई के लिए खेलते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच बंगाल के खिलाफ दिसंबर 2014 में खेला था. उन्होंने इससे पहले लिस्ट ए डेब्यू मैच खेला था. सरफराज ने मार्च 2014 में सौराष्ट्र के खिलाफ डेब्यू किया था. वे हाल ही में इंडिया ए के लिए भी खेले. सरफराज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक जड़ा था. उन्होंने 161 रन बनाए थे. वहीं इससे पहले 96 रनों की शानदार पारी खेली थी.
Congratulations brother So Happy for you ❤️❤️ pic.twitter.com/TDmKXMZYjj
— Imam Ul Haq (@ImamUlHaq12) January 29, 2024
Iski zarort nhe thi wesy
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) January 29, 2024
Bhai photo ko crop too krletay…
— Mishal (@mishai_here_) January 29, 2024
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल