Thursday, November 21, 2024
Homeचिड़ावाभगवान जगन्नाथ रथयात्रा 24 दिसंबर को, बड़ी संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु,...

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 24 दिसंबर को, बड़ी संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु, तैयारियों को लेकर वृन्दावन फार्म में बैठक आयोजित की गई

चिड़ावा, 20 नवम्बर 2024: चिड़ावा में 21वीं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 24 दिसंबर को निकाली जाएगी। रथयात्रा भक्तियोग स्वामी जी महाराज के शिष्य परमानन्द दास जी महाराज के सान्निध्य में निकाली जायेगी। श्री हरिनाम संकीर्तन प्रचार मंडल चिड़ावा के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वृन्दावन फार्म चिड़ावा पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ऋषिकेश से आए परमानन्द दास जी महाराज व प्रवासी उद्योगपति प्रेम कुमार केड़िया भी मौजूद रहे।

21वीं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवासी उद्योगपति प्रेम कुमार केड़िया ने बताया कि 24 दिसम्बर (मंगलवार) को सुबह 10:15 बजे स्टेशन रोड़ स्थित डालमिया स्पोर्ट्स ग्राउंड से रथयात्रा रवाना होगी।

Advertisement’s

आपको बता दें कि लकड़ी से बनाए गए 21 फुट ऊंचे हाइड्रोलिक रथ में भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के विग्रह विराजमान होंगे। डालमिया स्पोर्ट्स ग्राउंड से पिलानी रोड़ स्थित वृंदावन फार्म हाउस तक लगभग 2 किलोमीटर लम्बे यात्रा मार्ग में श्रद्धालु भगवान के रथ को अपने हाथों से खींच कर ले जाते हैं। भगवान के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगती है। भगवान जगन्नाथ की इस रथयात्रा के दौरान पूरे यात्रा मार्ग में पुष्प वर्षा की जाती है और दर्शनों के लिए चिड़ावा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 21 दिसंबर को, बड़ी संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु, तैयारियों को लेकर वृन्दावन फार्म में बैठक आयोजित की गई

21 और 23 दिसंबर को भी आयोजित होंगे कार्यक्रम

रथयात्रा से पहले 21 और 23 दिसंबर को भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 21 दिसंबर (शनिवार) को दोपहर 2:15 बजे वृन्दावन फार्म पर ही मनमोहक झांकियां सजाई जाएंगी। बाद में शनिवार दोपहर 3:15 बजे महावीर मण्डल पिलानी द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ किया जायेगा। इसी क्रम में 23 दिसम्बर (सोमवार) को सुबह 10:15 बजे पेण्टिंग और मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

बैठक में ये रहे मौजूद

रथयात्रा की तैयारियों को लेकर वृन्दावन फार्म में मंगलवार शाम आयोजित बैठक में तय किया गया कि 15 दिसंबर से आयोजन से जुड़े कार्यकर्ता कस्बे के सभी वार्डों में जाकर व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण देना शुरू करेंगे। इसके लिए वार्ड स्तर पर समितियों का गठन भी बैठक के दौरान किया गया है। बैठक में सुशील पदमपुरिया, प्रमोद अरड़ावतिया, श्याम जांगिड़, सुशील तुलस्यान, सांवरमल उदयपुरिया, सत्यनारायण चौधरी, झंडी प्रसाद हिम्मतरामका, लोकेश शर्मा, राकेश शर्मा सूरजगढ़, रवि शर्मा, नवनीत पुजारी, विनीत पारीक, सत्येन्द्र कौशिक, मुकेश जलिन्द्रा, कपिल कटेवा, सुरेन्द्र शर्मा, पुनीत जैन, श्याम सुन्दर पुजारी, कैलाश जोशी, विनीत पुजारी, संजय दाधीच, चंद्रमौली पचरंगिया, गोपीराम सुंगा, पवन पाण्डे, अमित वर्मा, प्रवीण वर्मा, राजकुमार, मुकेश ककरानिया, राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया, रजनिकांत मिश्रा, रमेश कोतवाल, उमाकांत डालमिया, बण्टी रोहीला, पवन कुमार, गणेश आदि उपस्थित रहे।

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 21 दिसंबर को, बड़ी संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु, तैयारियों को लेकर वृन्दावन फार्म में बैठक आयोजित की गई
- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!