स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति और पारंपरिक ढप-चंग के साथ मनाई जाएगी होली
चिड़ावा, 9 मार्च: ब्रह्म चैतन्य संस्थान, जो विद्या निकेतन स्कूल के पास स्थित है में, 14 मार्च को धूलंडी के अवसर पर “होली के रंग, धमाल के संग” कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें सभी ब्राह्मण भाई-बंधु संस्थान भवन में एकत्र होकर रंगों का आनंद उठाएंगे।
ढप-चंग की थाप पर रंगों की मस्ती
इस आयोजन की खासियत यह होगी कि स्थानीय कलाकार पारंपरिक ढप-चंग की प्रस्तुति देंगे, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। संस्थान की ओर से सभी आगंतुकों के लिए चाय-नाश्ते की विशेष व्यवस्था भी की गई है।
हर वर्ष होता है आयोजन
संस्थान हर साल होली का आयोजन बड़े उत्साह के साथ करता है, जिसमें सभी लोग एकजुट होकर उल्लास और प्रेम के साथ त्योहार का आनंद लेते हैं।
सभी को आमंत्रण
संस्थान ने सभी ब्राह्मण समाज के लोगों से इस आयोजन में शामिल होकर होली के रंगों और धमाल का आनंद लेने की अपील की है।