नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई है। अभिनेता मुकुल देव ने 23 मई की रात अंतिम सांस ली। ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर..राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी चर्चित फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके मुकुल देव के असामयिक निधन ने फिल्म जगत को गहरे शोक में डाल दिया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे।

लंबे समय से बीमार थे मुकुल देव
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, मुकुल देव पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया और तबीयत बिगड़ने पर ICU में शिफ्ट किया गया था। फिल्म निर्देशक रोशन गैरी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि एक्टर पिछले सप्ताह से ही गंभीर स्थिति में थे। शुक्रवार, 23 मई की रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
बॉलीवुड सितारे सदमे में
फिल्म इंडस्ट्री में मुकुल देव एक जाना-पहचाना नाम थे। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं, जिनमें कॉमिक से लेकर इंटेंस किरदार तक शामिल हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही दीपशिखा नागपाल, हंसल मेहता, और गुनीत मोंगा सहित कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
दीपशिखा नागपाल ने इंस्टाग्राम पर मुकुल के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा है… तुम बहुत याद आओगे मेरे दोस्त।” वहीं, फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा, “मुकुल एक प्रतिभाशाली और बेहद विनम्र कलाकार थे। उनकी अचानक विदाई ने हमें झकझोर कर रख दिया है।”
दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार
मुकुल देव के निधन की खबर के बाद उनके परिजन और करीबी लोग दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही संपन्न हुआ, जिसमें इंडस्ट्री के कई सहयोगी व मित्र शामिल हुए।

अभिनय करियर की शुरुआत
मुकुल देव ने साल 1996 में दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक ‘मुमकिन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘दिल्ली हाइट्स’, ‘शक्ति : द पावर’, ‘डैडी कूल’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर..राजकुमार’, और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं।