बुहाना में रविवार को मिश्री देवी नेत्र जांच केन्द्र का उद्घाटन किया गया। खान्दवा आश्रम के महंत ब्रह्मस्वरूप महाराज के आतिथ्य व मिश्री देवी आई हॉस्पिटल, बहरोड़ के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र सिंह यादव की उपस्थिति में केन्द्र का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। आई कैम्प में 453 रोगियों की जांच कर उन्हें दवा वितरित की गई, जबकि 107 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।
शिविर के आयोजन में समीर ऑप्टीकल्स, चिड़ावा के संचालक समीर सिंह शेखावत का विशेष योगदान रहा। समीर सिंह शेखावत ने बताया कि बुहाना के श्याम मार्केट, सतनाली रोड़ पर सुबह 9 बजे से 4 बजे तक कैम्प आयोजित किया गया था।
कैम्प में बहरोड़ (अलवर) के मिश्री देवी हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. विरेन्द्र सिंह यादव ने जरूरतमंद लोगों की आंखों की जांच कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध करवाई। यही नहीं जिन मरीजों को मोतियाबिंद की परेशानी है, जांच के बाद उनके ऑपरेशन भी निःशुल्क किए जाएंगे।
डॉ. यादव ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए।
बुहाना में आयोजित इस कैंप में डॉ. श्रीराम पाटिल, विजय सिंह यादव, हरेंद्र सिंह शेखावत, घनश्याम, अशोक, एहसान, प्रकाश, अभिषेक, शेर सिंह, पप्पू, नवीन आदि ने सराहनीय योगदान दिया है।