बुहाना: शनिवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां बदमाशों ने घात लगाकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित अनिल सिंह पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित के भाई जयसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 5 सितंबर की रात अनिल सिंह अपने परिचित रामकिशन के घर से लौट रहा था। जैसे ही वह ललित सिंह के घर के सामने पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई की, जिसके चलते अनिल बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा।
घायल अनिल को तुरंत बुहाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनूं रैफर किया गया। रविवार दोपहर हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। परिजन फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए जयपुर ले गए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।