पिलानी, 5 अप्रैल 2025: बीके बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीकेबीआईईटी) परिसर में टिंकर ट्यूटर स्टार्टअप की पहल पर तीन दिवसीय रोबोटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) पर आधारित वर्कशॉप का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में लोहिया पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिड़ावा के कक्षा 10 और 12 के कुल 35 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को एलईडी ब्लिंकिंग, अल्ट्रासोनिक डिस्टेंस मेजरमेंट, गैस लीकेज डिटेक्शन, ब्लूटूथ-नियंत्रित कार और स्मार्ट सिंचाई प्रणाली जैसे आईओटी प्रोजेक्ट्स पर लाइव ट्रेनिंग दी गई। इन सभी सत्रों का उद्देश्य छात्रों को ऑटोमेशन व तकनीकी समाधान की व्यावहारिक समझ प्रदान करना था।
फैकल्टी कोऑर्डिनेटर रमेश जांगिड़ ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों में तकनीकी रुचि और कौशल को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होती हैं। वहीं, स्टार्टअप के छात्र समन्वयक रवि प्रकाश सुनिया ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्टार्टअप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए निरंतर सक्रियता दिखाई।
समापन समारोह में रमेश जांगिड़, हिमांशु वर्मा, डॉ एच. रहमान और चितरंजन कुमार की उपस्थिति रही। समारोह के दौरान छात्रों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, साथ ही लोहिया स्कूल के शिक्षकों योगेश और अनुज को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की संपूर्ण योजना और संचालन टिंकर ट्यूटर स्टार्टअप की टीम द्वारा किया गया। बीकेबीआईईटी के जीएम (कमर्शियल) क. परीक और प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी तकनीकी कार्यशालाएं छात्रों के विकास और प्रेरणा के लिए भविष्य में भी आयोजित की जाती रहनी चाहिए।