श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर: बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक सरपंच बिजली विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट करते हुए दिख रहा हैं। यह घटना ठुकरियासर गांव में तब हुई जब अभियंता वहां 132 KV GSS के लिए तकनीकी सर्वे कर रहे थे।
सरपंच की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में अमराराम गांधी नामक सरपंच को अभियंता को धक्का देते हुए और गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है। सरपंच इतना उग्र हो जाता है कि वह अभियंता को गाड़ी के टायर के नीचे देने की धमकी तक देता है।
नाम के पीछे गांधी लगा है पर…
यह घटना और भी चौंकाने वाली है क्योंकि सरपंच का नाम अमराराम गांधी है। महात्मा गांधी के नाम से जुड़ा यह नाम उनके कृत्यों से बिल्कुल मेल नहीं खाता।
जमीनी विवाद की वजह से हुई घटना
सूत्रों के अनुसार, यह घटना एक जमीनी विवाद के चलते हुई है। सरपंच और उनके पुत्र किसी जमीन के मामले में अभियंता से नाराज थे और इसी कारण उन्होंने यह कृत्य किया।
प्रशासन ने लिया संज्ञान
इस घटना के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।