बाड़मेर, राजस्थान: बाड़मेर के नागाणा क्षेत्र में सोमवार सुबह अचानक जमीन धंसने से लोगों में हड़कंप मच गया। करीब 2 किलोमीटर लंबे इलाके में दरारें आ गई हैं और छोटे-बड़े गड्ढे भी बन गए हैं। यह घटना मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल (MPT) के वेल पैड (तेल के कुएं) नंबर 3 से 7 के बीच हुई है।
घटना का विवरण
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने वेल पैड नंबर 3 के पास जमीन धंसी हुई देखी और दरारें भी देखीं।
उन्होंने तुरंत ही प्रशासन को सूचना दी।
जिला कलेक्टर निशांत जैन, एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत, तहसीलदार, विकास अधिकारी और रेवेन्यू टीम मौके पर पहुंची।
क्रूड ऑयल कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड और पुलिस की टीमें भी मौजूद हैं।
जांच
एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि भू-वैज्ञानिकों की टीम मौके पर जांच कर रही है।
अभी तक दरारें आने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जिला कलेक्टर निशांत जैन ने कहा कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
स्थानीय लोगों की चिंता
स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है।
उन्हें आशंका है कि कहीं कोई बड़ी आपदा न आ जाए।
प्रशासन ने लोगों को दरारों वाली जगह से दूर रहने के निर्देश दिए हैं।
यह घटना क्षेत्र में भूगर्भीय गतिविधियों की ओर इशारा करती है। भू-वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अध्ययन से ही पता चल पाएगा कि दरारें आने का असल कारण क्या है।