पिलानी, 13 अगस्त 2024: बिरला शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित अन्तर विद्यालय देश भक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी ने सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर (एवीएसएम) थे। इस प्रतियोगिता में बीईटी के छह विद्यालयों- बिरला बालिका विद्यापीठ (पिलानी), बिरला पब्लिक स्कूल (पिलानी), बिरला शिशुविहार (पिलानी), बिरला स्कूल (पिलानी), बिरला पब्लिक स्कूल (किशनगढ़), और बिरला पब्लिक स्कूल (श्री गंगानगर) के लगभग 800 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता चार श्रेणियों में आयोजित की गई: वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग की हिंदी गीत प्रतियोगिता और प्रांतीय गीत प्रतियोगिता। बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ प्रांतीय गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, वरिष्ठ हिंदी गीत प्रतियोगिता में तृतीय स्थान, और कनिष्ठ प्रांतीय तथा हिंदी गीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अंकों के आधार पर ओवर ऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ एम कस्तूरी ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए सभी छात्राओं और संगीत शिक्षकों डॉ. पीयूष कुमार पाण्डेय, अंजली अग्रहरी और संदीप अग्रवाल को शुभकामनाएँ दीं और इस सफलता में योगदान देने वाले प्रभारी शिक्षकों की भी सराहना की।