झुंझुनूं, 22 अप्रैल 2025: बिसाऊ नगर पालिका में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित पोषण पखवाड़े के समापन समारोह में विविध गतिविधियों के जरिए पोषण जागरूकता को बढ़ावा दिया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के ईओ सुरेश कुमार वर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी अमिता गेट, सेक्टर प्रभारी उषा कुल्हरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गायत्री, अरुण शकुंतला, ममता शर्मा, संपत, संगीता, सुमित्रा सहायिका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।

रचनात्मक अभिव्यक्ति के रूप में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सरिता स्वामी, काजल, दीपिका, राजबाला को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बेटी के जन्म पर मातृत्व को सम्मानित करते हुए, रितु पत्नी मुकेश, तनु पत्नी भारत चौहान, और जिया पत्नी सुरेंद्र को प्रशासन की ओर से बधाई पत्र और बेबी किट भेंट किए गए।
पारंपरिक संस्कारों के अंतर्गत ललिता, आरती, करूनिशा, पूनम, सरिता, रीना, और सुनीता की गोद भराई की गई। वहीं, प्रियंका, रेखा, संगीता, और पूजा का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुआ।
बालकों के प्रवेश उत्सव के तहत रौनक, पूर्वी, अलीना, इशांत, आयुष, प्रदीप, और अंशु को स्कूल जीवन में प्रवेश का स्वागत करते हुए उत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम के समापन पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल पोषण के प्रति जागरूकता लाते हैं बल्कि सामाजिक सहभागिता को भी मजबूत करते हैं।