बिरला बालिका विद्यापीठ में आज वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह की मुख्य अतिथि विद्यालय के स्थापना वर्ष सन् 1941 में विद्यालय की छात्रा रह चुकी किरण खेरूका और विशिष्ट अतिथि फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी की अध्यक्षा नयनतारा जैन थीं।
पिलानी के प्रसिद्ध उद्योगपति आत्माराम पाडिया की सुपुत्री किरण खेरूका आज मुंबई में बोरोसिल ग्लास प्रोडक्ट्स कम्पनी के अलावा अनेक नामी-गिरामी कम्पनियों की मालकिन होने के साथ एक निर्मात्री, लेखिका, कवयित्री एवं समाज सेविका भी हैं। उनकी सुपुत्री नयनतारा जैन एफटीएस इंडिया (फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी) के मुंबई चैप्टर की अध्यक्षा है। यह एक गैर सरकारी संस्था है जो भारत के आदिवासी इलाकों में आदिवासियों, बच्चों और वहां के लोगों के लिए काम करती है।
बिरला बालिका विद्यापीठ के खेल मैदान में आरंभ हुए वार्षिकोत्सव आयोजन में सर्वप्रथम सभी अतिथियों का परमपरागत तरीके से तिलकार्जन किया गया जिसके बाद प्राचार्या डाॅ. एम कस्तूरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं ने ‘पधारो म्हारे देस’ गीत की सुमधुर प्रस्तुति दे कर स्वागत समारोह में चार चाँद लगा दिए।
प्राचार्या डॉ. एम कस्तूरी ने भावपूर्ण शैली में मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथि का परिचय देते हुए पुन: सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में आउटडोर गतिविधियों की प्रस्तुति दी गई। जिसके अन्तर्गत छात्राओं ने योगा, ताइक्वांडो, एरोबिक्स, लोकनृत्य तथा नुक्कड़ नाटक की मनोहारी प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण विद्यालय के ब्रास बैण्ड की सुमधुर प्रदर्शनी रही।
इस अवसर पर अतिथियों ने खेलकूद के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में अतिथियों ने बच्चों के द्वारा लगाई गई विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।
बीईटी निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर (एवीएसएम) ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। अन्त में विद्यालय की छात्रावास प्रभारी भूमिका राठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में पवन वशिष्ठ (प्राचार्य, बिरला शिशुविहार), धीरेंद्र सिंह (प्राचार्य, बिड़ला स्कूल पिलानी), आरपी डाडा सहित अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे।