पिलानी, 3 मई 2025: बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा से विद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन किया है। हाल ही में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय एरोबिक्स प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय की 12 छात्राओं ने 9 विभिन्न श्रेणियों में दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 पदक अपने नाम किए। इस शानदार उपलब्धि के आधार पर सभी 12 छात्राओं का चयन अब दुबई में 29 मई से 2 जून 2025 तक आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय एरोबिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
प्रतियोगिता में मिली बड़ी सफलता
गोवा में हुई इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 12 छात्राओं ने अनुशासन, मेहनत और जुझारूपन का परिचय देते हुए शानदार तालमेल, लयबद्धता और शारीरिक संतुलन के साथ अपनी प्रस्तुति दी। उनके प्रदर्शन ने निर्णायकों को प्रभावित किया और इसी का परिणाम है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का उन्हें सुनहरा अवसर मिला है।

अंतरराष्ट्रीय चयन से बढ़ा गौरव
दुबई में होने वाली इस इंटरनेशनल एरोबिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करना बिरला बालिका विद्यापीठ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। छात्राओं को अब विश्व के विभिन्न देशों की टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा, जो उनके अनुभव और आत्मविश्वास को और बढ़ाएगा।
निदेशक ने दी शुभकामनाएं
बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक मेजर जनरल एस. एस. नायर (ए.वी.एस.एम.) ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा,
“यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का प्रमाण है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और विद्यालय व देश का नाम रोशन करेंगी।”
प्रबंधन की ओर से प्रोत्साहन
विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर एम. कस्तूरी ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा,
“यह छात्राओं के जीवन का बड़ा अवसर है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर जाकर वे न केवल अपना बल्कि अपने विद्यालय और देश का भी प्रतिनिधित्व करेंगी। यह सफलता उनके आत्मविश्वास को नई दिशा देगी।”

प्रभारी प्राचार्या का वक्तव्य
प्रभारी प्राचार्या श्रीमती अचला वर्मा ने छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा,
“यह परिणाम छात्राओं की निरंतर मेहनत, लगन और समर्पण का है। हमें उन पर गर्व है और पूरा विश्वास है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।”
प्रशिक्षक की भूमिका को सराहना
छात्राओं की इस उल्लेखनीय उपलब्धि में एरोबिक्स प्रशिक्षक श्रीमती दिव्या शेखावत की भूमिका को भी विशेष सराहा गया। उनकी मेहनत और मार्गदर्शन ने छात्राओं को इस स्तर तक पहुँचने में सक्षम बनाया। विद्यालय प्रबंधन व प्राचार्या ने उन्हें भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।